चाईबासा : रक्तदान कर लोगों की सेवा करने में आगे रहने वाले बंगाली एसोसिएसन की ओर से चक्रधरपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन विधायक सुखराम उरांव और पूर्व सांसद स्व. लक्ष्मण गिलुआ की पत्नी मालती गिलुआ ने किया। मौके पर कोरोनाकाल में कोरोना से जंग लड़ते हुए मृत्यु को प्राप्त हुए सभी लोगों को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। मुख्य रूप से पूर्व सांसद स्व. लक्ष्मण गिलुआ सहित समाजसेवा में आगे रहने वाले अन्य
लोगों को भी श्रद्धांजलि दी गयी। कोरोनासंकट काल के बावजूद इस शिविर में रक्तदान करने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। सभी रक्तदाताओं से रक्त संग्रह किया गया। रक्त लेने से पहले रक्तदाताओं की शारीरिक जाँच भी की गयी। बंगाली एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप मुखर्जी ने कहा की कोरोना संक्रमण के कारण उनके कई अहम् साथी आज नहीं रहे। कोरोनाकाल ने बहुत बुरा वक्त का दौर दिखाया और बहुत कुछ सिखाया भी है। हमें हर चुनौती का एकजुटता और समझदारी के साथ सामना करना है।