आदित्यपुर : आरआईटी थाना क्षेत्र के रोड नंबर 4 स्थित एसबीआई एटीएम शुरू से साइबर फ्रॉड करनेवालों के निशाने पर है. यहां कई बार एटीएम से पैसे निकासी करने आए लोग बड़े आसानी से इन जालसाजो के शिकार में फंस जाते हैं. ऐसा ही मामला रविवार को यहां फिर से देखने को मिला.
आदित्यपुर 2 रोड नंबर 4 के एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने गए डीएवी एनआईटी स्कूल के इंग्लिश टीचर एसके बोरा ठगी का शिकार हो गए. मामले के संबंध में उन्होंने बताया है कि ये दोपहर में एटीएम से पैसे निकाल रहे थे, तभी एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया था. इस बीच दूसरे एटीएम मशीन के पास मौजूद ठग ने इन्हें अपने जाल में फंसाते हुए एटीएम के गार्ड को फोन कर कार्ड बाहर निकालने की बात कहकर कार्ड को ही बदल दिया.
उड़ा लिये 24 हजार
घटना के ठीक बाद उस युवक ने पास के ही एचडीएफसी बैंक एटीएम जाकर 24 हज़ार निकाल लिए. ठगी के शिकार हुए एसके बोरा को उनके मोबाइल फोन पर मैसेज प्राप्त हुआ. इसके बाद आरआईटी थाना पहुंचे. जहां इन्हें आदित्यपुर थाने में शिकायत करने को कहा गया. इधर ठगी के शिकार हुए पीड़ित कार्रवाई के लिए थाने का चक्कर लगाते रहे.