ईचागढ़ : सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ और कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र में रविवार को भाई-बहन का अटूट संबंध भाई दूज मनाया गया. भाई के ललाट पर तिलक लगाकर भाई फोटा की रस्म की गई. बंग समाज में भाई फोटा पूरे विधि विधान के साथ मनाया गया. भाई फोटा में भाई अपनी बहनों के घर जाकर फोटा लेते हैं और तरस तरह के व्यंजन खिलाकर भाई को विदा करते हैं. भाई भी अपनी बहन को कपड़े आदि देकर सम्मानित करते हैं.
ललाट पर लगाया फोटा
ईचागढ़, टीकर, तामारी, चीपड़ी, नारो, कुकड़ू, ईचाडीह सिरूम, दुलमी आदि गांवों में भाई बहनों का महा पर्व धूमधाम से मनाया गया. दिनभर बहनों के घर आने और व्यंजन चखने का रिवाज शाम तक मनाते रहे. कहीं कहीं पर बहने भी अपने भाई के घर पहुंची और भाई के ललाट पर फोटा लगाया. बहने अपने भाईयों की लम्बी उम्र का कामना की.
भाई के लंबी उम्र की कामना
सौरभ सेन ने बताया कि आज पूरे क्षेत्र में भाई दूज मनाया गया. उन्होंने कहा कि बहनों ने अपने भाइयों के ललाट पर तिलक लगाकर लम्बी उम्र का कामना की. बहनों के हाथों तरह-तरह के पकवान बनाकर भाई को खिलाया जाता है. भाई भी कपड़े आदि उपहार देकर बहन को खुश करने का प्रयास करते हैं. भाई दूज के पर्व को बंगभाषी समाज द्वारा भाई फोटा के रूप में मनाने का रिवाज है. इस बार सुबह 8.15 को ही द्वितीया तिथि समाप्त होने से दिनभर चंदन के बदले हल्दी मिला दही का फोटा लगाया गया.