RAJASTHAN NEWS : मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सीएम की तरह ही राजस्थान से भी चौकानेवाली खबर आई है. यहां पर भजन लाल शर्मा को राजस्थान का सीएम बनाया जाएगा. इसके लिए विधायक दल की बैठक में सहमति बन गई है. भरतपुर के रहनेवाले भजन लाल सांगानेर सीट से विधायक बने हैं.
भजन लाल शर्मा को पहली बार ही भाजपा की ओर से टिकट दी गई थी और उन्होंने जीत का भी परचम लहराया. इसके पहले वे प्रदेश का महामंत्री भी रह चुके हैं. इसके पहले सांगानेर सीट पर अशोक लाहोटी विधायक थे, लेकिन उनकी टिकट भाजपा की ओर से काट दी गई थी.
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी थे बैठक में
राजस्थान का पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय को बनाया गया था. बैठक में वे भी बैठक में मौजूद थे. इसके पहले तक राजवर्धन राठौड़, दीया कुमारी, गजेंद्र शेखावत और सीपी जोशी सीएम की रेस में थे. इस राज्य में भाजपा ने बिना सीएम फेस के ही चुनाव लड़ा था.