पूर्वी सिंहभूम :महाशिवरात्रि पर पोटका के अलग-अलग कमेटियों की ओर से भोलेनाथ की बारात निकाली गई थी. यह बारात लोगों को लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. लोग घरों से निकलर शिव की बारात देख रहे थे. मौके पर लोग कल्पना भी कर रहे थे कि उस जमाने में भी शायद इसी तरह से शिव का बारात निकली होगी.
भगवान शिव गाजे-बाजे के साथ निकली बारात में भूत और पिशाच भी शामिल थे. बारात में शामिल भक्तों और स्थानीय लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था.
भोलेनाथ की हुई भव्य आरती
शिव मंदिर चावल बाजार की मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. शाम को भगवान भोलेनाथ की भव्य आरती का भी आयोजन किया गया था. इसके बाद भगवान शिव और माता पार्वती सहित बारात निकाली गई.
रंकिणी मंदिर से हल्दीपोखर पहुंची थी बारात
भगवान शिव की बारात रंकिणी मंदिर से हल्दीपोखर बाजार तक पहुंची थी. इस दौरान बारात में भक्तगण नाचते नजर आए. सभी ने ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए भगवान भोलेनाथ की स्तुति की.