जमशेदपुर : शारदीय नवरात्रि की तैयारियों में शहर की पूजा कमिटियां जुट गई है. सोमवार को बर्मामाईंस कैरेज कॉलोनी में श्री श्री शारदीय सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के दुर्गा पूजा पंडाल का भूमि पूजन हुआ. पुरोहित सियाराम पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अनुष्ठान संपन्न कराया. भूमि पूजन के साथ ही अब पूजा पंडाल निर्माण कार्य का शुभारंभ हो जायेगा. भूमि पूजन के दौरान विशेष रूप से कमिटी के लाईसेंसी कमलेश दूबे, अध्यक्ष रूपम साहू एवं अन्य सदस्य मौजूद रहें.
पांच लाख की लागत से बनेगा पंडाल
पूजा कमिटी के लाईसेंसी कमलेश दूबे ने बताया की इसबार लगभग 5 लाख की काल्पनिक पूजा पंडाल का निर्माण कराई जा रही है. निर्माण कार्य पश्चिम बंगाल के पंडाल कारीगरों द्वारा की जायेगी. भव्य पंडाल के साथ ही आकर्षक विद्युत सज्जा भी कराई जायेगी. बताया गया कि कैरेज कॉलोनी में वर्ष 1962 से लगातार सार्वजनिक दुर्गोत्सव का आयोजन होती आ रही है.
ये थे मौजूद
भूमि पूजन कार्यक्रम में विशेष रूप से महेंद्र पांडेय, लाईसेंसी कमलेश दूबे, अध्यक्ष रूपम साहू, रामाश्रय सिंह, राधेश्याम पांडेय, आजसू नेता अप्पू तिवारी, भाजपा नेता अंकित आनंद, मोहन राव, विजय चौधरी, आशीष शर्मा, मनोज मुखी, संजय पांडेय, डी रमना राव, गोपाल शर्मा, अशोक शुक्ला, प्रेम दूबे, दीपू तिवारी, सुमित शर्मा, विजय उपाध्याय, रमेश ठाकुर, अर्पण, कन्हैया पांडेय, बाबू लंका, राहुल लंका, छोटू पांडेय, अंकित पांडेय सहित अन्य मौजूद रहें.
इसे भी पढ़ें-Jamshedpur : धूमधाम से मनेगा बागबेड़ा के मनोकामेश्वर शिव मंदिर का स्थापना दिवस