Jamshedpur : सुंदरनगर के खुकड़ाडीह बजरंग समिति की ओर से गुरुवार को हनुमान मंदिर के लिये भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मंगल कालिंदी, विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता बिमल बैठा, मुखिया पलटन मुर्मू और ग्राम प्रधान दामोदर सिंह मौजूद थे. इसके अलावा कमेटी के लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : प्रशासनिक गाइड-लाइन से ही निकालें जुलूस- एसएसपी
भूमिपूजन के बाद किया गया ध्वज स्थापित
भूमिपूजन समारोह में पुजारी के रूप में चंदन पांडा मौजूद थे. उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद ध्वज स्थापित किया. मंदिर कमेटी के लोगों ने बताया कि एक साल के भीतर ही हनुमान जी की मंदिर का निर्माण पूरा कर लेन का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिये लोगों का सहयोग भी अपेक्षित है.
हनुमान जी करेंगे दुखों का हरण- विधायक
मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि मंदिर का भूमिपूजन होने क साथ ही हनुमान जी का वास इस स्थल पर होने लगेगा. अब हनुमान जी समाज के लोगों व आम लोगों के दुखों का भी हरण करेंगे. विधायक ने कहा कि मंदिर के बहाने ही समाज के लोगों का जुटान होगा.
मौके पर ये थे मौजूद
संजय दास, जय प्रकाश, शक्तिपदो दास, सुबोध दास, ठाकुर दास, हेमंतो दास, भावनिधी दास, विश्वजीत दास, संजीव दास, समीर दास, अजय दास, रवि दास, राजकुमार सिंह, मनोज दास, कार्तिक दास, पवन दास, निमाई दास, मदन मोहन दास, तपन दास आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रामनवमी पर डीजे बजा तो मालिक और अखाड़ा कमेटी पर होगी कार्रवाई- एसएसपी