जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया थाना अंतर्गत आस्ता कोवाली घाटी में दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने स्कूल संचालक आसित कुमार भट्टाचार्य पर अचानक ही हमला कर दिया। उन पर दिनदहाड़े दो राउंड फायरिंग की गई। वह किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागने का प्रयास करने लगे लेकिन अपराधियों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। भागने के क्रम में असित कुमार भट्टाचार्य की बाइक अनियंत्रित हो गई और वह पास के खेत में जा गिरे। इसके बाद अपराधियों ने उन पर फायरिंग की परंतु पिस्तौल का कॉर्क फंस जाने के कारण गोली नहीं चली। इसके बाद अपराधियों ने पिस्तौल की बट से उनके सिर कई वर किये और लात-घूंसों से उनकी पिटाई की। इस घटना में आसित को काफी चोटें आई है।
अपराधी उनके पास मौजूद 35 सौ रुपया, आई कार्ड सहित अन्य कई कागजात लेकर फरार हो गए है। स्कूल संचालक के अनुसार वे जियान के कोसाफोलिया से अपने स्कूल में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम का आमंत्रण देने घाटशिला जा रहे थे। घाटी के देवस्थान पर माथा टेक कर वह जैसे ही अपनी बाइक पर बैठे वैसे ही पीछे से दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उनसे गाली गलौज शुरू कर दी। वह कुछ समझ पाते तब तक अपराधियों ने उने पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
पुलिस कर रही जांच
सुचना मिलने पर डुमरिया थाना की पुलिस चाकड़ी पहुंची और घायल को डुमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। मरहम पट्टी के बाद में पुलिस पुनः असित कुमार भट्टाचार्य को लेकर घटना स्थल पर गई। वहां पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और एक एक पहलुओं की जांच की। पुलिस को वहां झाडियों से एक मोबाइल मिला है। मुसाबनी इंस्पेक्टर, मुसाबनी के थाना प्रभारी संजीव कुमार झा, डुमरिया के प्रभारी अश्विनी कुमार राणा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
नक्सली गतिविधि होने की आशंका
इधर, सूचना मिलने पर झामुमो नेता और नागरिक सुरक्षा समिति के अध्यक्ष शंकर चंद्र हेम्ब्रम भी घटनास्थाल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई है। इस घटना को नक्सली गतिविधि से भी जोड़कर देखा जा रहा है। फ़िलहाल पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।