चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के आनंदपुर में पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर लकड़ी तस्करी के एक मामले में लाखों रूपये की कीमती लकड़ी को बड़े मालवाहक ट्रक सहित जब्त करने में सफलता हासिल की है। मामले में ट्रक चालक भी गिरफ्तार हुआ है। यही नहीं पुलिस ने लकड़ी माफिया के शक पर एक कार में सवार छ्ह लोगों को हिरासत में भी लिया है। सभी से आनंदपुर थाना में पूछताछ भी की जा रही है। आनंदपुर पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की सारंडा से लकड़ी तस्करी कर लकड़ी माफिया आनंदपुर के रास्ते दुसरे राज्य ले जाने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस ने आनंदपुर के गुल्लू में एक भारी मालवाहक ट्रक पर छापा मारा। इस ट्रक में लाखों की कीमती लकड़ियाँ लोड थी। ट्रक चालक से कागजात मांगे गए तो वह दिखा नहीं पाया, वहीँ उसके साथ चल रही एक कार पर भी पुलिस ने धावा बोला तो देखा उसमें छह लोग सवार थे। छह लोगों से भरी यह कार सड़क मार्ग का रेकी कर लकड़ी लोडेड ट्रक को पार करने का काम कर रही थी, लेकिन पुलिस ने ऐन मौके पर ट्रक पर छापामारी कर एक ट्रक-एक कार को जब्त कर लिया। ट्रक चालक समेत कार पर सवार छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।