जमशेदपुर :बागबेड़ा, परसुडीह और गोविंदपुर का जो एरिया रेल क्षेत्र में पड़ता है वहां पर प्रखंड कार्यालय से विकास कार्य नहीं किया जाएगा. यह फरमान बीडीओ सुधा वर्मा की ओर से शनिवार को जारी किया गया है. जारी फरमान में उन्होंने प्रखंड के जेई और एई को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. कहा गया है कि रेल क्षेत्र के पंचायतों में विकास योजना का स्टीमेट नहीं बनाना है और किसी तरह का काम भी नहीं करना है.
उत्तर बागबेड़ा, मध्य बागबेड़ा, बागबेड़ा कॉलोनी, पूर्वी बागबेड़ा, उत्तर पूर्वी बागबेड़ा, उत्तरी कीताडीह, दक्षिण सुसनीगड़िया, पश्चिम कालीमाटी, दक्षिण कालीमाटी, उत्तरी कालीमाटी, पूर्वी कालीमाटी, दक्षिण छोटा गोविंदपुर, खकरीपाड़ा, उत्तर पश्चिम गदड़ा, उत्तर पूर्वी गदड़ा और मध्य गदड़ा पंचायतों में प्रखंड कार्लालय से कोई विकास कार्य नहीं होगा.
पंचायत सचिव को भी निर्देश
सभी पंचायत सचिव जेई और एई को भी निर्देश दिया गया है कि सभी 18 पंचायतों में स्टीमेट बनाने के पहले जांच करेंगे कि रेल क्षेत्र में है या नहीं. अगर रेल क्षेत्र में पड़ता है तो वहां पर कार्य नहीं करना है. इसके बाद ही स्टीमेट बनाना सुनिश्चित करना है.
बीडीओ ने कहा डीसी साहब का है आदेश
बीडीओ सुधा वर्मा से जब बात की गई तब उन्होंने कहा कि इस तरह का आदेश डीसी साहब ने दिया है. इसके बाद ही उन्होंने इस तरह का फैसला लिया है. यह पूछे जाने पर कि आखिर किस वजह से विकास कार्य प्रखंड कार्यालय की ओर से नहीं किया जाएगा? तब इसका जवाब बीडीओ के पास नहीं था. उन्होंने इतना ही कहा कि इस तरह का आदेश जिले के डीसी की ओर से दिया गया है. वे ही कोई फैसला ले सकते हैं. इस मामले में डीसी अनन्य मित्तल से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसिव नहीं किया.