Home » रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी : टाटा से राउरकेला के बीच चलेगी नयी ट्रेन, बादामपहाड़ और रायरांगपुर को जोड़ने वाली तीन जोड़ी नयी ट्रेन का भी हुआ ऐलान
रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी : टाटा से राउरकेला के बीच चलेगी नयी ट्रेन, बादामपहाड़ और रायरांगपुर को जोड़ने वाली तीन जोड़ी नयी ट्रेन का भी हुआ ऐलान
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गृह क्षेत्र को रेल कनेक्टिविटी से जोड़ने की रेलवे की बड़ी कवायद
Chakradharpur : पूजा त्योहार के मौसम में चक्रधरपुर रेल मंडल के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. रेलवे ने टाटा से राउरकेला के बीच एक जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है. काफी दिनों से रेल यात्री टाटा से राउरकेला के बीच ट्रेन चलाने की मांग कर रहे थे, जो अब पूरी होती हुई नजर आ रही है. सिर्फ टाटा राउरकेला ही नहीं, बल्कि बादामपहाड़ रायरांगपुर जैसे पिछड़े स्टेशन को भी रेल कनेक्टिविटी से जोड़ने वाली तीन जोड़ी अन्य ट्रेनों की भी घोषणा रेलवे ने कर दी है. इन सभी नयी ट्रेनों का परिचालन बहुत जल्द होगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन 4 जोड़ी नयी ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है. (नीचे भी पढ़ें)
मालूम हो कि ओडिशा के रायरांगपुर में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का निवास स्थल है. रेल कनेक्टिविटी को लेकर यह क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ था. द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही रेलवे इस क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी से सुदृढ़ करने की कवायद में लगी हुई थी, जो अब पूरी होती हुई नजर आ रही है. यानि की पूजा त्योहार के इस मौसम में झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के आदिवासी बहुल पिछड़े इलाके के लोगों को रेलवे की ओर से 4 ट्रेनों का तोहफा मिलने जा रहा है. इन चार नयी ट्रेनों के परिचालन की खबर से ही चक्रधरपुर रेल मंडल में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. रेलवे का कहना है कि इन ट्रेनों के परिचालन से पिछड़े इलाकों में स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा, आदिवासी क्षेत्र के विकास में मदद भी मिलेगी और आकांक्षी जिलों को रेलवे की अतिरिक्त कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा. जिन चार जोड़ी नयी ट्रेनों के परिचालन की घोषणा रेलवे ने की है उनमें कोलकाता (शालीमार)-बादामपहाड़-कोलकाता (शालीमार) साप्ताहिक एक्सप्रेस, बादामपहाड़-राउरकेला-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस, राउरकेला-टाटानगर-राउरकेला (सप्ताह में 6 दिन) और टाटानगर-बादामपहाड़-टाटानगर (सप्ताह में 6 दिन) चलेगी. (नीचे भी पढ़ें)
इन चार जोड़ी नयी ट्रेनों का होगा परिचालन
शालीमार (कोलकाता) – बादामपहाड़-शालीमार (कोलकाता) साप्ताहिक एक्सप्रेस
शालीमार-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को रात के 11:05 बजे शालीमार से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 05:40 बजे बादामपहाड़ पहुंचेगी। वापसी के क्रम में बादामपहाड़-शालीमार एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को रात 9:30 बजे बादामपहाड़ से रवाना होगी और अगले सुबह 05:00 बजे शालीमार पहुंचेगी। यह ट्रेन शालीमार और बादामपहाड़ के बीच संतरागाछी, खड़गपुर, झाड़ग्राम, घाटशिला, आसनबोनी, टाटानगर, बहल्दा रोड, औंलाजोरी और रायरंगपुर में रुकेगी.
बादामपहाड़-राउरकेला-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस
बादामपहाड़-राउरकेला एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को सुबह 06:10 बजे बादामपहाड़ से रवाना होगी और उसी दिन सुबह 11:40 बजे राउरकेला पहुंचेगी। वापसी के क्रम में, राउरकेला-बादामपहाड़ एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को दोपहर 2:20 बजे राउरकेला से रवाना होगी और उसी दिन शाम 7:25 बजे बादामपहाड़ पहुंचेगी. यह ट्रेन बादामपहाड़ और राउरकेला के बीच रायरंगपुर, औंलाजोरी, बहलदा रोड, टाटानगर, सीनी, राजखरसवां, चक्रधरपुर, गोइलकेरा और मनोहरपुर में रूकेगी.
राउरकेला- टाटानगर-राउरकेला (सप्ताह में 6 दिन)
राउरकेला-टाटानगर ट्रेन रविवार को छोड़कर प्रतिदिन सुबह 04:50 बजे राउरकेला से रवाना होगी और उसी दिन सुबह 09:15 बजे टाटानगर पहुंचेगी। वापसी के क्रम में यह टाटानगर-राउरकेला ट्रेन रविवार को छोड़कर प्रतिदिन दिन के 3:25 बजे टाटानगर से रवाना होगी और उसी दिन 7:35 बजे राउरकेला पहुंचेगी। यह ट्रेन राउरकेला और टाटानगर के बीच बिसरा, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, सीनी और आदित्यपुर में रुकेगी.
टाटानगर-बादामपहाड़-टाटानगर (सप्ताह में 6 दिन)
टाटानगर-बादामपहाड़ ट्रेन रविवार को छोड़कर प्रतिदिन सुबह 09:55 बजे टाटानगर से रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 12:15 बजे बादामपहाड़ पहुंचेगी। वापसी के क्रम में बादामपहाड़-टाटानगर ट्रेन रविवार को छोड़कर प्रतिदिन दोपहर 12:45 बजे बादामपहाड़ से रवाना होगी और उसी दिन दिन के 3:20 बजे टाटानगर पहुंचेगी। यह ट्रेन टाटानगर और बादामपहाड़ के बीच हलुदपुकुर, औंलाजोरी, रायरंगपुर, कुलडीहा और छानवा में रुकेगी.