जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह ट्यूब कॉलोनी केटू 279 निवासी और टाटा स्टील सुरक्षाकर्मी एके श्रीवास्तव के घर का ताला तोड़कर चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने लगभग 10 से 15 लाख रुपए के आभूषण व 50 हजार रुपये नगद पर हाथ साफ कर दिया। घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है।
टूटे ग्रिल के ताले को दिखाती शोभा देवी
मिली जानकारी के अनुसार एके श्रीवास्तव अपने पूरे परिवार के साथ विजया गार्डन स्थित अपने रिश्तेदार के यहां छठ पर्व मनाने गए हुए थे। शाम को घर पहुंचने पर उन्होंने घर और अलमीरा का ताला टूटा पाया। घर के भीतर सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमीरा के लॉकर में रखे लाखों रुपए के सोने, चांदी के गहने और 50 से 60 हजार रुपये नकद गायब थे। एके श्रीवास्तव ने बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ अपने एक रिश्तेदार के यहां शाम लगभग तीन बजे विजया गार्डन गए हुए थे। शाम के 6 बजे लौटने पर उन्होंने घर का दरवाजा टूटा पाया और घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने बताया कि चोर पीछे की दीवार फांद कर और ग्रिल का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किए और घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। इस संबंध में एक गृहस्वामी ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मालूम हो कि कुछ दिनों पूर्व भी बिरसानगर में भी दिनदहाड़े घुसकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
बेटी की शादी के लिए रखे थे गहने
एके श्रीवास्तव की पत्नी शोभा देवी ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए गहने और रुपए जमा किए थे। चोरों ने उनकी जिंदगी भर की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर दिया है। उन्हें अब चिंता है कि उनकी बेटी की शादी वे कैसे कर पाएंगे। घटना के बाद से पूरे परिवार का हाल बेहाल है।