Jamshedpur : कांग्रेस के कद्दावर नेता और जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार पर त्रिपुरा में एक बार फिर हमला हुआ है. बता दें कि जमशेदपुर के पूर्व सांसद व पूर्व आईपीएस डॉ अजय कुमार कांग्रेस के त्रिपुरा राज्य के प्रभारी हैं.
घटना की जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता बबलू झा ने बताया कि डॉ अजय कुमार ने त्रिपुरा चुनाव में जी-तोड़ मेहनत की और जमीनी स्तर पर संघर्ष किया. उसका नतीजा चुनाव परिणाम में देखने को मिला. कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर एक प्रतिशत बढ़कर करीब साढ़े आठ प्रतिशत तक जा पहुंचचा. वहां कांग्रेस के लिए न सिर्फ लोगों के दिलों में प्यार दिखा, बल्कि डॉ अजय कुमार के नेतृत्व में वहां एक नए कांग्रेस संगठन की स्थापना भी हुई है. ऐसे संगठन की मजबूत नींव को देखते हुए भाजपा ने चुनाव के दौरान भी डॉ अजय कुमार पर हमला किया था, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं थी. फिर भी अब चुनाव के बाद भी शुक्रवार को त्रिपुरा दौरे के दौरान कांग्रेस के त्रिपुरा प्रभारी डॉ अजय कुमार और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बिराजित सिन्हा पर हमला हुआ है. कांग्रेस प्रवक्ता बबलू झा ने इस हमले का आरोप भाजपा के कार्यकर्ताओं कार्यकर्ताओं पर लगाया है. उन्होंने जारी एक बयान में कहा कि भाजपा के करीब हजारों कार्यकर्ताओं ने मिलकर यह हमला किया हैm उन्होंने बीच सड़क पर डॉ अजय कुमार जी और विराजित सिन्हा के काफिले की गाड़ियों को तोड़ दिया है. उन्होंने बताया कि भले ही चुनाव जीतकर त्रिपुरा राज्य में भाजपाbने सरकार बना ली हो, लेकिन भाजपा संगठन और मुख्यमंत्री मानिक शाह अभी भी कॉन्ग्रेस के त्रिपुरा प्रभारी डॉक्टर अजय कुमार के नेतृत्व से डरे हुए हैं. इस घड़ी में जमशेदपुर सहित पूरे देश के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता अपने नेता डॉ अजय कुमार साथ खड़े हैं.