सरायकेला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नशा मुक्त भारत के लक्ष्य को साकार करने के लिए गृह मंत्रालय द्वारा ड्रग्स विनष्टीकरण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. इसी पहल के अंतर्गत शनिवार को झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में देश का सबसे बड़ा ड्रग डिस्पोजल कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के तहत झारखंड के विभिन्न थानों से पिछले 6 महीनों में जब्त किए गए कुल 14,962 टन ड्रग्स का निपटारा किया गया. इनकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 30 करोड़ रुपये थी.
सीनी मोड़ एमएस वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड में कार्यक्रम
ड्रग्स का निपटारा सीनी मोड़ स्थित एमएस वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड में पर्यावरण अनुकूल तरीके से किया गया. यह अभियान ड्रग्स विनष्टीकरण पखवाड़ा के तहत पूरे भारत में 9 स्थानों पर चल रहा है और यह 11 से 25 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑनलाइन भाग लिया और नशा मुक्त भारत बनाने की प्रतिबद्धता को दोहराया.
पीएम मोदी के ड्रग्स फ्री इंडिया का लें संकल्प
उन्होंने ड्रग्स के अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई और युवाओं को नशे से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया. एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) के जोनल डायरेक्टर अभिषेक आनंद ने जानकारी दी कि गृह मंत्रालय की इस पहल को सशक्त बनाते हुए एनसीबी ने 14,962 टन ड्रग्स का विनष्टीकरण किया. यह कदम समाज को नशा मुक्त बनाने और युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए महत्वपूर्ण है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह प्रयास प्रधानमंत्री मोदी के ड्रग्स फ्री इंडिया के संकल्प को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाने, ड्रग्स की तस्करी पर रोक लगाने और समाज को जागरूक करने पर बल दिया.