बिहार : पटना और दरभंगा से लोग पहले से ही हवाई यात्रा कर रहे हैं, लेकिन अब मुजफ्फरपुर और रक्सौल में भी हवाई अड्डा के लिए हरी झंडी मिल गयी है. इसको लेकर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अधिकारी कैप्टन संजय मिश्रा ने हवाई अड्डों से उड़ान की संभावनाओं को लेकर दो दिनों का दौरा किया था.
हवाई अड्डा को लेकर इसी माह कंपनी के साथ मंत्रालय का अनुबंध पूरा होगा. इसके बाद दोनों मुजफ्फरपुर और रक्सौल हवाई अड्डा कंपनी के सुपुर्द कर दिया जाएगा. इसको लेकर सभी विभागीय प्रक्रियाओं को पूरा करने का काम किया जा रहा है.