Patna : बिहार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के गार्ड द्वारा खुद को गोली मारने की खबर आ रही है. इस घटना में गार्ड की मौत से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के एमएलसी फ्लैट में देखते ही देखते हड़कंप मच गया. इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. मृतक आशुतोष मिश्रा BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का हाउस गार्ड था. मामला सचिवालय थाना हाउस नंबर-21 का बताया जा रहा है. (नीचे भी पढ़ें)
आखिरकार उसने खुद को गोली मारकर क्यों आत्महत्या की? मामला जांच का विषय बना हुआ है. फिलहाल मामले की जांच में जुटी पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहन छानबीन कर रही है. उसके बाद ही घटना के कारणों के खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है.