बिहार : राज्य के भागलपुर में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दो भांजों में खूनी झड़प का मामला सामने आया है. इस दौरान हुयी फायरिंग में केंद्रीय मंत्री के एक भांजे की मौत हो गई है, जबकि दूसरा भांजा गंभीर रूप से घायल है. मामला केन्द्रीय मंत्री के सगे भांजों के बीच पानी के विवाद को लेकर एक-दूसरे पर फायरिंग का है. इस घटना में केन्द्रीय मंत्री के एक भांजे विश्वजीत यादव की मौत हो गई, जबकि दूसरा भांज जयजीत यादव गंभीर रूप से घायल है. जानकारी के मुताबिक दोनों भाईयों के बीच हो हुये विवाद में बीच-बचाव करने आयी उनकी मां के हाथ में भी गोली लगी है. इस पूरे मामले में नौगछिया के एसपी प्रेरणा कुमार का कहना है कि उन्हें सूचना मिली कि जगतपुर गांव में गुरूवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे दो भाइयों ने एक दूसरे को गोली मार दी. घटना में एक भाई घायल हो गया और दूसरे की अस्पताल में मौत हो गई. दोनों युवकों की पहचान विश्वजीत और जयजीत के रूप में हुई है. (नीचे भी पढ़ें)
वे केन्द्रीय मंत्री के भांजे हैं. प्रथम दृष्टया मामला दोनों भाइयों में पानी के नल को लेकर हुये झगड़े से जुड़ा लगता है, जो इस कदर बढ़ा कि दोनों भाईयों ने एक-दूसरे पर फायरिंग कर दी. पुलिस पूरे मामले में विधि-सम्मत कार्रवाई में जुटी हुई है. बता दें कि नित्यानंद राय भाजपा नेता है और केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री रूप में कार्य कर रहे हैं. बिहार के उजियारपुर लोकसभा सीट से सांसद नित्यानंद राय पूर् में भी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं. वर्ष 2014 में सांसद बनने से पहले नित्यानंद राय लगातार 4 बार बिहार विधानसभा के लिए चुने गए थे. इससे उनके राजनीतिक कद का अंदाजा लगाया जा सकता है.