पटना।बिहार के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रमई राम का गुरुवार को पटना में निधन हो गया। वे कंकड़बाग स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती थे।यहीं उनका इलाज चल रहा था। निधन के बाद राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई है।रमई राम के निधन पर कई राजनेताओं ने शोक जताया है। रमई राम लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की जानकारी खुद तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर दी है।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा- “वरिष्ठ समाजवादी नेता, पूर्व मंत्री और 9 बार विधायक रहे आदरणीय श्री रमई राम जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। वो एक कर्मठ और समर्पित राजनेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता थे. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे. ॐ शांति ॐ.”
वरिष्ठ समाजवादी नेता, पूर्व मंत्री और 9 बार विधायक रहे आदरणीय श्री रमई राम जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। वो एक कर्मठ और समर्पित राजनेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता थे। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। ॐ शांति ॐ
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 14, 2022
लालू और नीतीश सरकार में रह चुके हैं मंत्री
बता दें कि रमई राम मुजफ्फरपुर के बोचहां से कई बार विधायक चुने गए थे. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार की सरकार में वो मंत्री पद संभाल चुके थे. बोचहां में जबरदस्त पकड़ थी. हाल ही में बोचहां विधानसभा के उपचुनाव में उनकी बेटी को वीआईपी से प्रत्याशी बनाया गया था.