ASHOK KUMAR
BIHAR NEWS : जी हां. बाढ़ का बिहार से काफी पुराना नाता है. बिहार में बाढ़ कोई नया नहीं है, लेकिन एक बार फिर से बाढ़ ने आधा बिहार को डूबा दिया है. पिछले एक सप्ताह से बाढ़ का प्रकोप बिहार में है. गांव के लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है.
Video Player
00:00
00:00
इसे भी पढ़ें : झारखंड के हजारीबाग में बांग्लादेश से तो नहीं आया है गिद्ध
थम गई है गतिविधियां
बिहार में बाढ़ के कारण सबकुछ थम सा गया है. बाढ़ के कारण दियारा क्षेत्र की दीनचर्या ठहर गई है. गांव के लोग किसी तरह से अपने घर के काम-काज निबटा रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी उनको हो रही है जिन्होंने अपने घरों में जानवरों को पाल रखा है. चारा को लेकर उन्हें भारी परेशानी हो रही है.
नाव बना हुआ है सहारा
बिहार में एक सप्ताह से बाढ़ का प्रकोप है और लोगों के लिए नाव ही एकमात्र सहारा बना हुआ है. अगर कहीं जाना है तो नाव का ही सहारा लेना पड़ता है. अगर शहर की तरफ कुछ खरीदारी करने के लिए जाना है तो नाव का उपयोग गांव के लोग करते हैं. नाव का भाड़ा भी बढ़ा दिया गया है.
किसानों को भारी नुकसान
दियारा क्षेत्र में रहने वाले किसानों पर बाढ़ का भारी प्रभाव पड़ा है. उनके फसल डूब गए हैं. अब उनके लिए दो जून की रोटी कमाना बड़ी समस्या हो गई है. बाढ़ में उनके लिए घर-परिवार को छोड़कर बाहर जाना भी आसान नहीं होता है.