Patna : चर्चित NEET UG पेपरलीक कांड के मुख्य आरोपी संजीव मुखिया को बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त टीम ने धर-दबोचा है. यह गिरफ्तारी राजधानी पटना से की गई. बता दें कि आरोपी लंबे समय से पुलिस को चकमा देते हुए फरार चल रहा था. हालांकि, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी को पेपरलीक रैकेट के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है. वह इस मामले का तीन लाख का इनामी आरोपी थी. लंबे समय से पुलिस के हाथ नहीं लगने के कारण बिहार पुलिस मुख्यालय ने उस पर यह इनाम घोषित किया था. (नीचे भी पढ़ें)
जानकारी के मुताबिक बिहार एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि संजीव मुखिया पटना में छिपा हुआ है. इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने विशेष अभियान के तहत संजीव मुखिया को गिरफ्तार किया. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. उसके बाद संजीव मुखिया को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इधर, उसकी गिरफ्तारी के बाद पेपरलीक नेटवर्क में कई बड़े खुलासों की संभावना जतायी जा रही है. संजीव मुखिया पर सिर्फ NEET ही नहीं, बल्कि बिहार की कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक कराने का आरोप है. उससे पूछताछ के बाद उसके कई अन्य सहयोगियों और रैकेट से जुड़े गुप्त तथ्यों के खुलासे की उम्मीद जतायी जा रही है.