पटना : पटना में आजाद समाज पार्टी की ओर से वक्फ संशोधन अधिनियम और BTMC ACT के विरोध में निकाले गए शांतिपूर्ण मार्च के दौरान पुलिस ने कई नेताओं को सोमवार को हिरासत में ले लिया. इसमें पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष काशिफ रजा सिद्दीकी और बिहार प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद भी शामिल हैं.
थाने पर घंटों बैठाया
इस बीच पुलिस नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर सीधे थाने पर पहुंची और वहां पर घंटों बैठाकर रखा. बताया जा रहा है कि शांतिपूर्ण मार्च के दौरान सीएम आवास घेरने की योजना थी. इसके पहले ही पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए सभी को हिरासत में ले लिया गया. इसके पहले शांतिमार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों ने तीखे नारे भी लगाए.