पटना।
बिहार पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण आखिरकार यूट्यूबर मनीष कश्यप ने शनिवार की सुबह बिहार पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।यूट्यूबर मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारी श्रमिकों पर हमले का झूठा और भ्रामक वीडियो प्रसारित करने के आरोप है। वही यूट्यूबर मनीष कश्यप की सरेंडर की पृष्ठि बेतिया के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने भी की हैं। मालूम हो कि पटना और चंपारण पुलिस के साथ आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की 6 टीमें बीते दिनों से लगातार आरोपी के ठिकानों पर दबिश दे रही थीं। वही कोर्ट से आदेश मिलने के बाद कई थानों की पुलिस बेतिया के मझौलिया थाना अंतर्गत महना डुमरी गांव स्थित मनीष कश्यप के घरपर कुर्की जब्ती के लिए पहुंची।
इसे भी पढ़ें :-Indian Railway IRCTC : ट्रेनों में केवल टिकट जांच नहीं करते, बल्कि छुटे समानों को भी लौटाते है टीटी, पढ़े दस मामलें
बेतिया के जगदीशपूर थाने में किया सरेंडर
बिहार पूलिस के अनुसार यूट्यूबर मनीष कश्यप ने बेतिया के जगदीशपुर थाने में आत्मसमर्पण किया है। यूट्यूबर मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में कामकाजी बिहार के निवासियों के लिए असत्य, भ्रामक एवं उन्माद फ़ैलाने वाले वीडियो को प्रसारित करने एवं आर्थिक अपराध थाना कांड सं0 3/23 तथा 4/23 के तहत मामला दर्ज है। वही बिहार पुलिस एवं EOU के दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाने में शनिवार की सुबह यूट्यूबर मनीष कश्यप ने आत्मसमर्पण किया।
तमिलनाडु में कामकाजी बिहार के निवासियों के लिए असत्य, भ्रामक एवं उन्माद फ़ैलाने वाले वीडियो को प्रसारित करने एवं आर्थिक अपराध थाना कांड सं0 3/23 तथा 4/23 के अभियुक्त मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस एवं EOU के दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाने में किया आत्मसमर्पण।#BiharPolice
— Bihar Police (@bihar_police) March 18, 2023