Home » BIHAR : अब पढ़ाने के साथ बोरा भी बेचेंगे टीचर जी
BIHAR : अब पढ़ाने के साथ बोरा भी बेचेंगे टीचर जी
इस तरह का आदेश मिड-डे-मील के निदेशक मिथिलेश मिश्र की ओर से 14 अगस्त को जारी किया गया है. आज से 7 साल साल पहले इस तरह का आदेश जारी किया गया था. तब कहा गया था कि 10 रुपये प्रति बोरा बेचने हैं. अब बोरा का रेट बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है. आदेश के बाद अब स्कूलों में इस बात की चर्चा हो रही है कि बोरा कौन बेचेगा और कौन खरीदेगा.
बिहार : बिहार राज्य में काम करनेवाले सभी सरकारी टीचर अब पढ़ाने के साथ-साथ बोरा भी बेचने का काम करेंगे. उन्हें आदेश दिया गया है कि प्रति बोरा 20 रुपये में बेचने हैं. यह बोरा मिड-डे-मील का होगा.
इसके पहले तक इस तरह का फरमान सरकार की ओर से नहीं दिया गया था. नया फरमान आते ही अब स्कूल के शिक्षकों को बोरा का भी हिसाब देना होगा. अगर 10 बोरा चावल स्कूलमें उतरा है कि अलग 200 रुपये वापस करना होगा.