पटना।
बिहार में सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है। ताजा अपडेट के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने जाएंगे। राजभवन की ओर से शाम चार बजे का समय दिया गया है। मालूम हो कि राजद कांग्रेस सहित अन्य वामपंथी दलों ने नीतीश कुमार को सरकार बनाने के लिए अपना समर्थन पत्र सौंप दिया है। उधर खबर आ रही है कि भाजपा कोटे के सभी मंत्री नीतीश सरकार से इस्तीफा देने जा रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार दोपहर बाद राज्यपाल से मिलने जा सकते हैं।
वहीं आरजेडी की तरफ से खबर आ रही है कि राजद विधायक दल की बैठक कई मांग की गई है।महागठबंधन की सरकार बनती है तो डिप्टी सीएम के साथ गृह विभाग तेजस्वी यादव अपने पास रखें. बताया जा रहा है कि आरजेडी विधायक दल की बैठक में यह भी मांग उठी की स्पीकर का पद भी राजद को मिले।जीतनराम मांझी भी अपने विधायकों के साथ बैठक करेंगे। आज पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के विधायक दल की भी बैठक होगी। हम प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने रविवार को कहा कि 9 अगस्त को HAM विधायक दल की बैठक होगी। यह बैठक पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के पटना आवास पर बैठक होगी. बैठक में राज्य के वर्तमान राजनैतिक स्थिति को लेकर चर्चा होगी।
डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के आवास पर बैठक:
तारकिशोर प्रसाद के आवास बीजेपी की अहम बैठक हो रही है। लगभग सभी मंत्री पहुंच गए हैं. रेणु देवी, मंगल पांडेय, अमरेंद्र सिंह, नितिन नवीन, सम्राट चौधरी, नंद किशोर यादव सहित बीजेपी के सभी बड़े नेता बैठक में शामिल होने के लिए डिप्टी सीएम आवास पहुंच चुके हैं।इस बैठक में संगठन महामंत्री भीखुभाई दलसानिया भी मौजूद हैं। सूत्रों के अनुसार बैठक के बाद बीजेपी कोटे के मंत्री राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं।
नीतीश लंबे समय से गृह मंत्रालय का जिम्मा अपने पास रखे हुए हैं और कभी किसी डिप्टी सीएम या दूसरे मंत्री को नहीं मिला है। उनके राजनीतिक जीवन के सबसे भरोसेमंद डिप्टी सीएम सुशील मोदी को भी गृह मंत्रालय कभी नहीं मिला। कुल मिलाकर सीन यह बन रहा है कि तमाम तल्खियां भूलकर एक बार फिर से चाचा-भतीजा बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम के रूप में एक साथ नजर आ सकते हैं।