चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिले में एक अधिकारी का अमानवीय चेहरा देखने को मिला है.
एक टैक्स ऑफिसर की गाड़ी ने एक ग्रामीण को रौंद दिया और मौके से फरार हो गया.
घटना की सुचना की बाद पुलिस ने टैक्स ऑफिसर की गाड़ी को 12 किलोमीटर पीछा करते हुए पकड़ लिया और उसमें सवार तीन लोगों
को हिरासत में ले लिया.
घटना मनोहरपुर-जामदा मुख्य सड़क मार्ग के छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जामकुंडिया के पास की है. शनिवार की शाम राज्य कर उपयुक्त की गाड़ी ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। घटना से बाइक में सवार जामकुंडिया निवासी 35 वर्षीय जटा मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहयोग से उसे ईलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया। इस घटना में मानवता को शर्मसार करने वाली बात यह है की युवक को अपनी गाड़ी से रौंदने के बाद कर उपायुक्त की गाड़ी मौके से फरार हो गई।
इधर घटना के बाद छोटानागरा पुलिस ने 12 किलोमीटर तक पीछा कर भागती हुई गाड़ी को सेडल में पकड़ कर जब्त कर लिया, जबकि उसमें सवार तीन लोगों को थाना लाकर पुलिस पूछताछ कर रही है. एक बड़े पद पर बैठे अधिकारी ने मानवता नहीं दिखाए जाने से मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. इधर घायल युवक को बेहतर ईलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया गया है. पकडे जाने के बाद टैक्स अधिकारी ने कहा कि वे सेडल स्थित सीआरपीएफ कैम्प में गाड़ी रोक कर मामले की जानकारी देने वाले थे।