चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के नुवामुंडी प्रखंड अंतर्गत गुवा के बिचाईकिरी गांव के पास बाइक और हाईवा में सीधी टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गुवा से बड़ाजामदा जाने वाली सड़क पर बिचाईकिरी गांव के पास शनिवार सुबह यह दुर्घटना हुई। घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार बड़ाजामदा की ओर से आयरन ओर से लदा हाईवा आ रही थी। इसी दौरान गुवा के सेवा नगर निवासी निरंजन गोच्छाईत अपनी बाइक से बड़ाजामदा की ओर जा रहा रहा। अचानक ही बिचाईकिरी गांव के पास दोनों वाहनों में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस टक्कर से निरंजन गोच्छाईत की बाइक हाईवा गाड़ी के नीचे चली गई, जबकि निरंजन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके पैर में काफी गहरा जख्म लगा है। वहां के स्थानीय लोगों ने तुरंत ही उसे गुवा सेल अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे राउरकेला सेल अस्पताल रेफर कर दिया। इस दुर्घटना की सूचना गुवा थाना को मिलते ही थाना प्रभारी राकेश रंजन सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की। पुलिस हाईवा को जब्त कर थाना ले आई।