चांडिल : चांडिल डैम कॉलोनी के रहनेवाले समाजसेवी बिल्टू राय पर रविवार की दोपहर बाइक सवार 8 युवकों रॉड और लाठी-डंडे से हमला कर घायल कर दिया. घटना के बाद उन्हें इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाद में घटना की जानकारी चांडिल पुलिस को भी दी गयी.
घटना के बारे में बिल्टू राय का कहना है कि वे अपने एक दोस्त के साथ बोलेरो कार से डैम की तरफ जा रहे थे. इस बीच ही विपरीद दिशा में आ रहे बाइक सवार 8 युवकों ने कार में टक्कर मार दी. इसके बाद कहा-सुनी होने के बाद युवकों ने उनपर रॉड और लाठी-डंडे से हमला कर दिया. घटना के समय गांव के लोगों के पहुंच जाने पर सभी युवक बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गये.
चांडिल स्वास्थ्य केंद्र से एमजीएम रेफर
घटना के बाद घायल बिल्टू राय को गांव के लोगों ने पहले तो चांडिल स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गये थे, लेकिन यहां से उन्हें एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. बिल्टू राय का कहना है कि चांडिल डैम और पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा नहीं होने के कारण यहां पर असामाजिक तत्व नशे का सेवन कर सैलानियों और ग्रामीणों के साथ मारपीट करते हैं. वे इसकी शिकायत अब एसपी से करेंगे.