आदित्यपुर : पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आदित्यपुर थाना क्षेत्र में आधी रात के बाद भी बाइक दस्ता सड़कों पर गश्त कर रहा है. यह अभियान आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में प्रहरी पहल के तहत चलाया जा रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य रात के समय शराब पीने, अड्डेबाजी करने और अन्य अवांछित गतिविधियों पर लगाम लगाना है. पुलिस टीम द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त की जा रही है ताकि इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके.
लोगों ने दी सकारात्मक प्रतिक्रिया
पुलिस की इस पहल को लेकर स्थानीय लोगों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और इसे अपराध नियंत्रण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया. थाना प्रभारी ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि वे किसी संदिग्ध गतिविधि को देखें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. आदित्यपुर पुलिस का यह अभियान सुरक्षा सुनिश्चित करने और अवांछित गतिविधियों पर रोक लगाने की दिशा में एक प्रभावी कदम माना जा रहा है.