जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के ओल्ड बारीडीह K2/6 क्वार्टर का ताला काटकर चोरों ने देर रात बाइक की चोरी कर ली. घटना एसपी सिंह के घर की है. उन्होंने बताया कि चोरों ने दरवाजे का ताला काटा और बाइक लेकर चलते बने. घटना के समय परिवार के सदस्यों की नींद नहीं खुली थी.
सुबह जागने पर हुई जानकारी
सुबह परिवार के लोग जब जागे तब देखा कि बाइक गायब है. आस-पास के क्षेत्र में बाइक की खोजबीन की. पता नहीं चलने पर घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस के द्वारा रात में पेट्रोलिंग की जाती है. अब और पेट्रोलिंग की जरूरत है. तभी चोरी की घटना पर विराम लग सकता है.