जमशेदपुर : गोविंदपुर में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई. इसकी शुरुआत उनकी तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई. जननायक सेवा समिति गोविंदपुर की ओर से आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेविका और राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव शारदा देवी उपस्थित थीं.
सामाजिक न्याय को नई दिशा दी- शारदा देवी
समारोह में शारदा देवी ने कहा कि सड़क के संघर्ष और आलोचनाओं के चरम से सता के शीर्ष तक पहुंचने वाले कर्पूरी जी ने सामाजिक न्याय को नई दिशा दी थी. एक तरफ जहां उन्होंने शिक्षा में बड़े बदलाब किए वहीं गरीब गुरबों और वंचितों के सशक्त आवाज बने. समारोह को रितोष सिंह और राजद नेता विनोद यादव ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद ठाकुर ने की. वक्ताओं ने कहा कि उनकी संस्था जननायक सेवा समिति कर्पूरी जी के विचारों और उनके द्वारा बताए सेवा के मार्ग पर कार्य कर रही है.
समारोह में ये थे मौजूद
समारोह में मुख्य रूप से अधिवक्ता डीएन ठाकुर, कन्हैया यादव, नीतू दास ,मोहमद सलीम, लंकेदु राम, संजय यादव, राधे कुशवाहा, राम जी प्रसाद, अंजू देवी, अनीता देवी, अजय ठाकुर, अशोक ठाकुर, रामसुरेश प्रसाद, बलराम प्रसाद, सुरेंद्र यादव, बृज किशोर यादव, वीरेंद्र यादव, पवन ठाकुर, विनय शर्मा, पवन ठाकुरआदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन रमेश अग्निहोत्री ने किया और धन्यवाद ज्ञापन राम अयोध्या राम ने दिया.