सरायकेला-खरसावां : भारत के स्वतंत्रता सेनानी बाबा तिलका माझी की जयंती चौका में मनाई गई। जयंती समारोह में नृत्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। बाबा तिलका विकास समिति लेंगडीह की ओर से आयोजिक जयंती समारोह में एक टीम ढोल-मांदर बजाते हुए पहुंचे हुए थे। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ईचागढ़ विधायक सविता महतो मौजूद थीं।
अंग्रेजों से लड़ी थी लंबी लड़ाई: सविता
विधायक सविता महतो ने कहा कि बाबा तिलका मांझी ने अंग्रेजों से लंबी लड़ाई लड़ी थी। आंदोलन के बाद ही देश को आजादी मिली थी। आज उनके बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है। मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे।