जमशेदपुर।
श्री गुरु गोबिंद सिंह के 356वें प्रकाश दिहाड़े पर टेल्को गुरुद्वारा से निकले नगर कीर्तन में फस्ट, सेकेंड और तृतीय के साथ-साथ सभी
जत्थों को सांत्वना पुरुस्कार देकर सम्मानित किया. सोमवार को प्रकाश दिहाड़े को समर्पित सेंट्रल दीवान का आयोजन साकची गुरुद्वारा
में किया गया था. साकची गुरुद्वारा कमेटी के सहयोग से सीजीपीसी संचालन समिति की अध्यक्षता में सजाये गये दीवान में सुबह 11 बजे
से ही शहर के विभिन्न गुरुद्वारों की संगत गुरु दरबार में नतमस्तक होने पहुंची. साकची, जुगसलाई के साथ स्थानीय कविशरी जत्थे ने
गुरवाणी के शब्दों से संगत को निहाल किया.
इस दौरान नगर कीर्तन में अनुशासन में रहते हुए सफर तय करने, गुरवाणी पढ़ने समेत विभिन्न मापदंडों को मापते हुए जजों के लिए गए
निर्णय पर पुरुस्कार वितरण किया गया.
तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब द्वारा नियुक्त पांच सदस्यीय संचालन समिति के सरदार दलजीत सिंह दल्ली ने सिख स्त्री सहायक
सत्संग सभा बिष्टुपुर की चेयरमैन बीबी परमिंदर कौर भामरा एवं प्रधान सिमरन कौर भोगल को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया.
पुरस्कार ग्रहण करने के उपरांत चेयरमैन बीबी परमिंदर कौर एवं प्रधान सिमरन कौर भोगल ने अपनी पूरी टीम को धन्यवाद दिया,
जिनके अथक प्रयास ,टीम भावना एवं डिसिप्लिन के तहत यह पुरस्कार मिला.
इस मौके पर सरबजीत कौर, अरविंदर कौर, सुखवंत कौर, पलविंदर कौर, गुरदीश कौर, हरजिंदर कौर, जसबीर कौर, राजिंदर कौर, हरजीत कौर, दविंदर कौर, खुशलीन कौर, गुरुचरण कौर, कुलविंदर कौर एवं सभा की कई महिलाएं मौजूद थी.
पांच मेंबरी कमेटी के नरेंद्रपाल सिंह भाटिया, गुरदयाल सिंह, अमरजीत सिंह, दलजीत सिंह दल्ली, तारा सिंह गिल समेत सभी गुरुद्वारों के
प्रधान व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. संचालन गुरदयाल सिंह, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सुखविंदर सिंह ने किया. फूलों की सेवा के लिए सिख जागृति मंच, नगर कीर्तन
के पीछे सफाई करने के लिए कदमा के हरविंदर सिंह, कोलकाता बैंड पार्टी, श्री कलगीधर गतका ग्रुप, बाबा बंदा सिंह बहादुर गतका
ग्रुप, समेत कई को भी सम्मानित किया गया.
जानें किसे मिला पुरुस्कार
मिडिल स्कूलः प्रथम बिष्टुपुर माधो सिंह, द्वितीयः मानगो, तृतीयः टिनप्लेट, चतुर्थः बर्मामाइंस, पंचमः साकची
हाई स्कूलः प्रथमः टिनप्लेट, द्वितीयः मानगो, तृतीयः साकची, चतुर्थः टेल्को व पंचमः बर्मामाइंस
धार्मिक स्कूलः प्रथमः नामदाबस्ती, द्वितीयः सुंदरनगर, तृतीयः टिनप्लेट, चतुर्थः टेल्को-सोनारी, पंचमः कीताडीह
सिख स्त्री सत्संग सभाः प्रथमः बिष्टुपुर जी टाउन, द्वितीयः आजादबस्ती, सीतारामडेरा, साकची, तृतीयः गम्हरिया, चतुर्थः टेल्को, पंचमः रामदास भट्ठा व जुगसलाई गौरीशंकर रोड
कीर्तनी जत्थाः प्रथमः गम्हरिया, द्वितीयः नामदाबस्ती