LOK SABHA ELECTION : गुजरात के सूरत लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. हुआ यूं कि सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी निलेश कुंभानी का नामांकन रद्द कर दिया गया. कारण यह था कि उनके तीन प्रस्वाकों में से कोई भी मौजूद नहीं था. इसके पहले उन्हें एक दिन का मौका भी दिया गया था, लेकिन प्रस्तावक के नहीं आने पर उनका नामांकन रद्द कर दिया गया.
सूरत लोकसभा सीट से भाजपा और कांग्रेस पार्टी के अलावा 8 प्रत्याशियों ने भी नामांकन किया था, लेकिन सभी ने अपने नाम वापस ले लिए. इसके बाद ही भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल की निर्विरोध जीत हो गई.
मैच फिक्स था
कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द किए जाने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कह कि यह मैच फिक्स था. जयराम ने एक्स पर लिखा है कि लोकतंत्र खतरे में है. सूरत में 7 मई को मतदान होने वाली थी.
सूरत में 1989 से भाजपा की जीत
सूरत लोकसभा की बात करें तो यहां पर 1989 से ही भाजपा प्रत्याशी की लगातार जीत हो रही है. इस सीट से पूर्व पीएम मोरारजी देसाई पांच बार सांसद रह चुके हैं.