पूर्वी सिंहभूम : हाता भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता कर पोटका के भाजपाइयों ने काम में कमीशन खोरी के मुद्दे को उठाया और कहा कि बिना कमीशन दिए कोई काम नहीं है. प्रेसवार्ता में एसटी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्रनाथ सरदार, होपना महाली, वरिष्ठ नेता गणेश सरदार, मनोज सरदार, आदि उपस्थित थे.
बिना पैसा नहीं होता म्यूटेशन
एसटी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता राजू सरदार उर्फ उपेंद्रनाथ सरदार ने कहा कि पोटका में भ्रष्टाचार चरम पर है. बिना पैसा कोई काम नहीं होता है. म्यूटेशन बिना पैसा का नहीं होता है. भ्रष्टाचार वाली सरकार का अंत होने वाला है. एनडीए की सरकार आने पर क्षेत्र में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनेगी. झारखंड में 3.30 लाख वैकेंसी खाली पड़ी है. सबसे ज्यादा 1 लाख 30 हजार शिक्षा विभाग में 75 हजार स्वास्थ्य विभाग में वैकेंसी है. भाजपा की सरकार आते ही सबसे पहले इन वैकेंसियों को भरा जाएगा.
क्षेत्र में परिवर्तन की लहर
होपना महाली ने कहा कि क्षेत्र में परिवर्तन का लहर चल रही है. लोकसभा चुनाव के पूर्व विधायक की ओर से डिग्री कॉलेज का शिलान्यास के नाम पर जनता को छला गया है. अगर सही में शिलन्यास हुआ होता तो आज बिल्डिंग का आधा कंस्ट्रक्शन हो गया होता.
पांच साल झेला अब नहीं
दौरान गणेश सरदार ने कहा कि पिछले 5 सालों तक पोटका के लोगों ने झेला है. अब नहीं झेलेंगे. जैटेट, जेएसएससी व अन्य परीक्षाओं में भूमिज भाषा को रघुवर सरकार की ओर से शामिल किया गया था. इस कारण भूमिज भाषा में परीक्षा आयोजित होती थी. वर्तमान झारखंड सरकार ने भूमिज भाषा को नियोजन नीति से हटा दिया है. आज भूमिज भाषा में परीक्षा नहीं हो रही है. स्थानीय विधायक ने इसपर कोई पहल नहीं की.
अबुआ आवास में भी गड़बड़ी
मनोज सरदार ने कहा कि अबुआ आवास में भारी कमीशन खोरी हो रही है. भाजपा की सरकार ही भ्रष्टाचार का खात्मा कर सकती है. भाजपा ही पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा दे सकती है. प्रेसवार्ता में देवी कुमारी भूमिज, दुलाल मुखर्जी, दुखनी माई सरदार आदि भी मौजूद थे.