रांची : झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रांची में कहा कि अगली बार भाजपा की सरकार राज्य में बनेगी. इसका ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है. भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को विधिवत रूप से झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाल ली है. यह कमान उन्हें रांची पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक समारोह में उन्हें पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश की ओर से दी गयी. मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत वाजपेई समेत अन्य नेता भी मौजूद थे.
प्रदेश अध्यक्ष का पद संभालने के साथ बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद दिया है. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वर्ष 2024 में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी का लक्ष्य है कि सभी 14 लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत हो.
पूर्ण बहुत है भाजपा का लक्ष्य
फिलहाल झारखंड की चौदह लोकसभा सीट में भारतीय जनता पार्टी के पास बारह सीट है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वर्ष 2024 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनका लक्ष्य है कि भारतीय जनता पार्टी बहुमत हासिल करे और झारखंड में भाजपा की सरकार बने.