जमशेदपुर : भाजपा जुगसलाई मंडल के तत्वावधान में मंडल अध्यक्ष हन्नु जैन के नेतृत्व में नर्स दिवस के अवसर पर जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित नर्सों को सम्मानित किया गया। ईस अवसर पर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी उपस्थित थे। नर्स बहनों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया गया। भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने कहा कि नर्स बहनें स्वास्थ्य सेवा की मेरुदंड है।आज कोविड महामारी के दौर में जहां लोग अपनें खून के रिश्ते से मिलने में कतराते है वहीं नर्स बहनें विपरीत हालात में भी मरीजों का इलाज कर उन्हें सेवा दे रहीं है।उन्होनें कहा कि ऐसे हालात में इनकी सेवा प्रणम्य है।इस सेवा का कोई मोल नहीं चुका सकता।उन्होनें कहा कि इनका सम्मान कर भाजपा कार्यकर्ता खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहें है।मंडल अध्यक्ष हन्नु जैन नें कहा कि नर्स बहनों के सेवा भाव के कारण ही देश आज कोरोना से लड़ रहा है।इनका योगदान इस कोरोना काल में स्वर्णिम अक्षरों में लिखने लायक है।
मौके पर ये थे मौजूद
इस अवसर पर विशेष रूप से केंद्र की प्रभारी डा लक्ष्मी कुमारी,केंद्र व्यवस्थापक राखी श्रीवास्तव, डॉ एच हेम्ब्रम भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रकाश जोशी एवं नागेन्द्र पांडेय उपस्थित थे।इस अवसर पर प्रसूति गृह प्रभारी श्रीमती मनोनीत सुरीन एवं टीकाकरण प्रभारी अंजना कुमारी को शाल भेट कर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में कंचन शर्मा,बबिता कुमारी,रेणु कुमारी एवं अन्य नर्स बहनों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के आयोजन में उपाध्यक्ष गणेश रविदास, महामंत्री सुनील शर्मा, पिंटू शर्मा, मंत्री तरविंदर भाटिया, निकेश शर्मा, पिंटू सैनी, कोषाध्यक्ष शिव शर्मा, आई टी सेल प्रभारी विजय शर्मा, महिला मोर्चा जिला कार्यसमिति सदस्य अरविंदर कौर का योगदान रहा।