Adityapur : सूबे की राजधानी रांची के सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता बास्को बेसरा के बड़े पुत्र अग्नि बेसरा समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 3:00 बजे अग्नि बेसरा अपने दोस्तों के साथ जमशेदपुर से रांची आ रहे थे. उसी दौरान रास्ते में राम लखन सिंह कॉलेज के पास उनकी अनियंत्रित स्कॉर्पियो खड़े ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. पुलिस ने घायलों को किसी तरह वाहन से बाहर निकाला और उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा. सदर थाना प्रभारी ने पुष्टि की है कि हादसे में अग्नि बेसरा और एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज अस्पताल में जारी है. (नीचे भी पढ़ें)
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे. वहां उन्होंने देखा कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी ट्रक से टकरा गई थी और उसमें फंसे लोग मदद के लिए पुकार रहे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है. आगे मामले की जांच जारी है.