जमशेदपुर : मानगो भाजपा मंडल किसान मोर्चा के महामंत्री कृष्णा यादव (30) ने गुरुवार की सुबह अपने मानगो आनंद विहार आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पूरा मामला प्रेम संबंध से जुड़ा हुआ है. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और फंदे से उतारकर एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंची. यहां पर दोनों पक्ष के लोग आपस में भीड़ गये थे. खूब बवाल हुआ, लेकिन अंत में मामला शांत हो गया और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
इसे भी पढ़ें : चोरी में जेल से छूटने पर मकान मालिक पर किया हमला
प्रेमिका ने कहा- मंदिर में की थी शादी
इधर मानगो पोस्ट ऑफिस रोड लक्ष्मण नगर की रहनेवाली प्रेमिका रीमा सिंह का कहना है कि उसने कृष्णा से पांच साल पहले मंदिर में शादी की थी. ससुरालवालों को नागवार लगने पर वे आनंद विहार में किराये का मकान लेकर रहते थे. इस बीच सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था. अचानक से कृष्णा की शादी तय हुई और वह दो दिनों से बाहर चला गया था. गुरुवार की सुबह ही वह आनंद विहार लौटा था और पत्नी से बात की थी.
वीडियो कॉलिंग में बात करना चाहता था कृष्णा
कृष्णा जब सुबह बाहर से लौटकर आया था, तब रीमा सिंह को फोन किया था. फोन पर बातचीत हुई थी, लेकिन वह वीडियो कॉलिंग पर बात करना चाहता था, लेकिन रीमा ने बात नहीं की. जब रीमा लक्ष्मण नगर से आनंद बिहार पहुंची तब देखा कि दरवाजा भीतर से बंद है. इसके बाद पड़ोस के लोगों को घटना की जानकारी देने के साथ-साथ पुलिस को भी दी.
दरवाजा तोड़कर फंदे से उतारा शव
पुलिस जब मौके पर पहुंची तब दरवाजा तोड़कर शव को फंदे पर से उतारकर एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंची. यहां पर दोनों पक्ष के लोगों आपस में ही उलझ गये और एक-दूसरे से झगड़ा करने लगे. रीमा का कहना था कि उसने शादी की है, जबकि कृष्णा के परिवार के लोग इससे साफ इनकार कर रहे थे.
छह साल पहले पति को छोड़ चुकी है रीमा
रीमा ने बताया कि छह साल पहले उसने अपने पहले पति सोनू चंद्रा को छोड़ चुकी है. उसकी शादी 2012 में हुई थी. सोनू से दो बच्चे भी हैं. पांच साल पहले कृष्णा के संपर्क में वह आयी थी. इसक बाद दोनों ने मंदिर में शादी की थी और आनंद विहार में किराये का मकान लेकर रह रहे थे.
मामा ने लगाया आत्महत्या के लिये उकसाने का आरोप
इधर कृष्णा के मामा महेंद्र यादव ने रीमा के बारे में कहा कि वह कृष्णा को प्रताड़ित करती थी. आत्महत्या के लिये उकसाती थी. इस कारण से ही उसने तंग आकर आत्महत्या कर ली है. कृष्णा मानगो में चनाचूर की दुकान चलाता था. दो दिनों पूर्व ही जिला प्रशासन की ओर से दुकान को जमींदोज कर दिया गया था.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर में पुरूलिया के रास्ते प्रवेश कर रहे बांग्लादेशी घुसपैठी