मनोहरपुर : एनडीए गठबंधन का मनोहरपुर विधानसभा सीट आजसू के खाते में चली गई है. मनोहरपुर विधानसभा सीट आजसू के खाते में जाते ही मनोहरपुर के पूर्व विधायक सह भाजपा के वरिष्ठ नेता गुरुचरण नायक ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. गुरुचरण नायक ने कहा कि मनोहरपुर की जनता का वे काफी समय से सेवा करते आ रहे हैं. मनोहरपुर की जनता चाहती है की वे चुनाव लड़ें. ऐसी परिस्थिति में उन्हें जनता की मांग का सम्मान करते हुए चुनाव लड़ना ही पड़ेगा. पार्टी का फैसला अपनी जगह है लेकिन मैं मनोहरपुर की जनता की सेवा करना नहीं छोडूंगा.
निर्दलीय या दूसरी पार्टी से आजमाएंगे भाग्य
हलांकि गुरुचरण नायक ने यह स्पस्ट नहीं किया है कि वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे या फिर दूसरे किसी राजनीतिक पार्टी से चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि गुरुचरण नायक ने वर्ष 2009 में भाजपा के टिकट पर मनोहरपुर विधानसभा सीट पर पांच बार की विधायक और सांसद जोबा मांझी को पराजित किया था. हलांकि पिछले कई चुनाव में उन्हें सफलता नहीं मिली है. इस बार पार्टी ने यह सीट गठबंधन के तहत तहत आजसू को देने का निर्णय लिया है. इसके बाद गुरुचरण नायक ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है.