Home » Adityapur : मीरूडीह बस्ती में बिजली कनेक्शन के लिए मिस्त्री और गाड़ी खर्च मांगना भाजपा नेता को पड़ा महंगा, लोगों ने पति-पत्नी को मारपीट कर किया घायल
Adityapur : मीरूडीह बस्ती में बिजली कनेक्शन के लिए मिस्त्री और गाड़ी खर्च मांगना भाजपा नेता को पड़ा महंगा, लोगों ने पति-पत्नी को मारपीट कर किया घायल
आदित्यपुर : आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरूडीह बस्ती में शुक्रवार सुबह भाजपा नेता ध्रुव नारायण सिंह और उनकी पत्नी आरती देवी को स्थानीय 10 से 12 की संख्या में आए लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल पति-पत्नी ने मामले की लिखित शिकायत आरआईटी थाना में की है. मामले के संबंध में जानकारी देते हुए ध्रुव नारायण सिंह और पत्नी आरती देवी ने बताया कि विगत कई दिनों से मीरूडीह बस्ती में विद्युत पोल और तार लगाने का कार्य चल रहा है. स्थानीय लोगों के कहने पर काम शुरू करवाया.
कनेक्शन होने के बाद पैसा नहीं देने का आरोप
इसके बदले विद्युत विभाग के मजदूरों और पोल शिफ्टिंग कार्य में लगे गाड़ियों का भाड़ा देने के बदले में ही लोगों से पैसे की डिमांड की गई थी. कनेक्शन होने के बाद स्थानीय लोग पैसा देना से मुकर गए. जब पैसे की मांग सभी लोगों से की गई तो योजनाबद्ध तरीके से घर पर आकर हमला कर दिया.
कई के खिलाफ दर्ज कराया मामला
ध्रुव नारायण सिंह और पत्नी आरती देवी ने बताया कि मारपीट की घटना में शामिल लोगों ने गले से मंगलसूत्र, कान की बाली आदि मारपीट कर छीन लिया. घटना में पति-पत्नी के सिर पर गंभीर चोटे आई है. उनका इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया. मारपीट की घटना में घायल पति-पत्नी ने स्थानीय अरुण श्रीवास्तव, गणेश शर्मा, अमित शर्मा, सुमित शर्मा, किशोर मंडल, मुकेश चौधरी, रीना देवी, संजय विश्वकर्मा, विनोद प्रसाद समेत अन्य लोगों पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है.