शव को देखते ही घर में चीख-पुकार मच गयी थी. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना के बाद बड़ी संख्या में भाजपा के नेता मौके पर पहुंचे और परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया. इधर पुलिस का कहना है कि अंकुर का परिवार के सदस्यों के साथ कुछ विवाद होने की बात सामने आयी है. इसके बाद ही उसे डांटा गया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
UP NEWS : यूपी के बांदा छोटी बाजार में भाजपा नेता रामकेश निषाद के पीआरओ दिलीप का बेटा अंकुर सिंह ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली. घटना का कारण यह है कि अंकुर का एक्जाम चल रहा था और वह दिन भर मोबाइल पर ही बीजी रहता था. इसी को लेकर परिवार के लोगों ने डांट लगायी थी. इस बीच उसने तनाव में आकर सुसाइड कर ली.
अंकुर सिंह 10वीं का छात्र था और अभी उसका एक्जाम भी चल रहा था. डांट के बाद वह अपने कमरे में गया था और सुसाइड कर ली. थोड़ी देर बाद जब परिवार के लोग कमरे में गए तब अंकुर का शव फंदे पर लटका देखा.