Home » भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी का जमशेदपुर से है गहरा लगाव, यहीं जन्में और पले बढ़े हैं, गोलमुरी पुलिस लाईन में बीता है बचपन, कई पुराने मित्र भी शहर की सक्रिय राजनीति में
भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी का जमशेदपुर से है गहरा लगाव, यहीं जन्में और पले बढ़े हैं, गोलमुरी पुलिस लाईन में बीता है बचपन, कई पुराने मित्र भी शहर की सक्रिय राजनीति में
Jamshedpur : झारखंड विधानसभा में भाजपा के विधायक दल का नेता बनाये गये अमर कुमार बाउरी का जमशेदपुर से गहरा लगाव रहा है और यह आत्मीयता आज भी बरकरार है. गोलमुरी स्थित पुलिस लाईन में उनके पिता रामनाथ बाउरी हवलदार के पद पर थे. कांग्रेस पार्टी में जिला उपाध्यक्ष रजनीश सिंह और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार अमर बाउरी के बचपन के मित्र हैं. अमर बाउरी ने गोलमुरी पुलिस लाईन स्थित आरक्षी केंद्र मध्य विद्यालय में पांचवीं तक और फिर आगे मैट्रिक तक की पढाई शहर के ही आरडी टाटा स्कूल से पूरा किया है. वर्ष 1994 में उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा पास की. उसके बाद जमशेदपुर के ही को-ऑपरेटिव कॉलेज में साइंस से बारहवीं तक की पढाई पूरा किया. फिर उसी कॉलेज से आर्ट्स में दाखिला लेकर ग्रेजुएशन और फिर पीजी तक की पढ़ाई की. को-ऑपरेटिव कॉलेज में पढ़ाई करते हुए ही वे छात्र राजनीति में भी रूचि लेते थे. गोलमुरी पुलिस लाइन में रहने के दौरान अमर बाउरी का क्वार्टर नंबर-11 था, जबकि पड़ोस के ही क्वार्टर में कांग्रेस नेता रजनीश सिंह रहते थे. (नीचे भी पढ़ें)
अमर बाउरी की इच्छा भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने की थी और आगे की पढ़ाई के लिए वे अपने ननिहाल चंदनक्यारी चले गये. वहां जाकर वे जाने-माने मजदूर नेता और दिवंगत पूर्व विधायक समरेश सिंह के संपर्क में आये और फिर सक्रिय राजनीति से जुड़ गये. चंदनक्यारी को ही अपना राजनीतिक कर्मभूमि बनाया और अभी लगातार दूसरी बार उसी क्षेत्र से विधायक हैं. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की कैबिनेट में भू-राजस्व, युवा, खेल तथा पर्यटन और कला संस्कृति मामलों के मंत्री रह चुके अमर बाउरी एक अच्छे वक्ता भी हैं. धीर गंभीर व्यवहार के श्री बाउरी विधानसभा में वर्तमान सरकार की गलत नीतियों पर आक्रामक शैली से सरकार को लगातार घेरते रहे हैं. भाजपा संगठन में अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी फिलहाल उन्हीं के जिम्मे है. अमर कुमार बाउरी को भाजपा ने विधायक दल का नेता चुना गया है. इससे जमशेदपुर के भाजपाईयों में विशेष उत्साह है. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने उन्हें फोन पर बधाई दिया है. दिनेश कुमार ने कहा कि अमर बाउरी को विधायक दल का नेता चुनना एक अच्छा निर्णय है. भाजपा संगठन को निश्चित ही इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि उनके मनोनयन से पार्टी में नवीन ऊर्जा का सूत्रपात होगा. इधर घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर भाजपाई लगातार उन्हें बधाई संदेश दे रहे हैं.