चाईबासा : चाईबासा विधानसभा सीट से भाजपा ने अपना प्रत्याशी इस बार बदल दिया है. भाजपा ने पहली बार चाईबासा सीट से एक महिला को उतारा है. भाजपा एसटी मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष गीता बालमुचू को चाईबासा भाजपा ने इस बार अपना प्रत्याशी बनाया है. मालूम रहे की पिछले दो बार भाजपा ने पूर्व आईएएस अधिकारी जेबी तुबिद को प्रत्याशी बनाया था लेकिन जेबी तुबिद चाईबासा सीट जीतने में नाकाम रहे थे.
प्रत्याशी बदलने का मिलेगा लाभ
यही वजह रही की इस बार भाजपा को अपना प्रत्याशी बदलना पड़ा है. स्थानीय लोगों की भी भाजपा से मांग थी की प्रत्याशी बदलने पर चाईबासा सीट पर भाजपा की जीत हो सकती है. जिसके बाद भाजपा ने बड़ा फैसला लेते हुए इस बार महिला प्रत्याशी को भाजपा का टिकट चाईबासा से दिया है. इधर भाजपा की घोषित प्रत्याशी गीता बालमुचू लगातार लोगों से जनसंपर्क कर भाजपा के लिए वोट मांग रही हैं.
दीपक बिरूआ ने नहीं किया विकास
गीता बालमुचू ने कहा है की मौजूदा विधायक सह मंत्री दीपक बिरुआ 15 सालों से तीन बार चाईबासा के विधायक और अब मंत्री रह चुके हैं. लेकिन उन्होंने चाईबासा का विकास नहीं किया. दीपक बिरुआ जनता की अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर पाए. इसलिए जनता इस बार चाईबासा में बदलाव करेगी और भाजपा की जीत चाईबासा में होगी. इसके साथ ही राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी और राज्य का चहुमुखी विकास होगा. उन्होंने भाजपा का टिकट मिलने पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद दिया है.