आदित्यपुर : भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व जिला मंत्री सतीश शर्मा के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक चंपाई सोरेन से उनके आवास झीलिंगगोंडा में मुलाकात की. इस दौरान उन्हें आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त पानी की समस्या से अवगत कराया. प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि गर्मी शुरू होते ही आदित्यपुर नगर निगम के कई क्षेत्रों में पानी की समस्या शुरू हो गई है. पानी का स्तर नीचे चले जाने के कारण अधिकांश लोगों के घरों में बोरिंग का पानी आना बंद हो चुका है. सप्लाई पानी अधिकांश क्षेत्रों में नहीं आती है.
पानी की समस्या बढ़ते ही आदित्यपुर नगर निगम के कर्मचारी आपदा में अवसर तलाशने में लग गए है. जब आम जनता अपनी पानी की समस्या से निजात हेतु अपने खर्च पर बोरिंग कराने जाते है तो सरकारी रशीद के साथ साथ मोटी रकम ऊपरी चढ़ावा के रूप में देना पड़ रहा है. गर्मी बढ़ने के साथ साथ पानी की समस्या और भयावह रूप लेगी. गर्मी में आदित्यपुर की जनता निगम के टैंकरों एवं डीप बोरिंग पर आश्रित हो जाती है.
इन सारी समस्याओं को गंभीरता से सुनकर चंपाई सोरेन ने भाजपा के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि पानी संबंधित सभी समस्याओं के लिए वे उच्च अधिकारियों से वार्ता कर जल्द समस्या का समाधान कराएंगे. प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के पूर्व जिला मंत्री सतीश शर्मा, वरीय भाजपा नेता रंजीत प्रधान, सन्नी कुमार एवं अमित सिंह शामिल थे.