जमशेदपुर : महानगर भाजपा की ओर से शुक्रवार को शुरू हुए 18+ युवाओं के लिए वैक्सीनेशन अभियान में वैक्सीन लेने पहुंच रहे युवाओं के बीच सैनिटाइजर मास्क और पानी की बोतल महानगर भाजपा अध्यक्ष गुंजन यादव ने मजा कराया। कहा की वैश्विक महामारी के इस दौर में वैक्सीनेशन ही एकमात्र विकल्प है। उन्होंने कहा, कि युवाओं में वैक्सीन को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने देसी वैक्सीन को पूरी तरह से सुरक्षित बताया और युवाओं से अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लेने की अपील की। साथ ही वैक्सीन लेने पहुंच रहे युवाओं से आम लोगों को भी वैक्सीन लेने के प्रति प्रेरित किए जाने की अपील उन्होंने की। जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के लिए बिष्टुपुर स्थित लोयोला स्कूल में एक हजार युवाओं के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया था। सुबह से ही लोग अपनी बारी के इंतजार में खड़े थे।