रांची : झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन राज्य की विपक्षी पार्टी भाजपा विधायकों की ओर से सदन के बाहर सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले ही विरोध-प्रदर्शन किया गया. यह विरोध-प्रदर्शन झारखंड राज्य में मैट्रिक की परीक्षा मे हुए पेपर लीक और महिलाओं के साथ लगातार हो रही दुष्कर्म की घटनों को लेकर था.
पेपर लीक की हो सीबीआई जांच
विरोध-प्रदर्शन कर रहे भाजपा वरिष्ठ नेता सह विधायक बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हमारी पार्टी की ओर से वर्तमान में हुए पेपर लीक मामले की जांच सरकार अभिलंब सीबीआई से कराए. इसके बाद ही मामला सही तरीके से सामने आ सकती है.
सरकार महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर नहीं
भाजपा महिला विधायक पूर्णिमा साहू का कहना है कि राज्य में वर्तमान समय में महिलाओं के साथ लगातार दुष्कर्म और छेड़खानी के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं. महिलाओं सुरक्षा के प्रति सरकार कितनी गंभीर है यह बात इसी से छिपी नहीं है. सरकार महिलाओं पर बिल्कुल ही ध्यान नहीं दे रही है.