जमशेदपुर : पेट्रोलियम पदार्थों में मूल्य वृद्धि के खिलाफ भारतीय जनता मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में मंगलवार को डीसी ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इसके बाद डीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा। सुबोध श्रीवास्तव ने कहा इस मुद्दे पर भाजमो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने को तैयार है। पेट्रोल 88 रुपए 37 पैसे पर पहुंच गया है।