रांची : झारखंड दौरे के दौरान रांची में संवाददाता सम्मेलन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस संविधान को बचाने के लिए आरक्षण को बढ़ाने के लिए युवाओं को रोजगार देने के लिए दलित और ओबीसी को उनका हक दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को खत्म करना चाहती है.
सरकार बनने के बाद जाति जनगणना
झारखंड के रॉयल्टी का 1.36 लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार के पास है. यह पैसा झारखंड को मिलना चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के सा ही हर महिला के खाते में प्रति महीना ढाई हजार रुपये दिए जाएंगे. खाद्य सुरक्षा के तहत 7 किलोग्राम अनाज प्रति व्यक्ति हर महीने दिए जाएंगे. स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 15 लाख रुपये तक का इलाज का खर्च सरकार वहन करेगी. राहुल गांधी ने कहा कि किसानों के लिए धान का एसपी 3200 रुपये प्रति क्विंटल किया जाएगा. झारखंड सरकार बनने के साथ ही जाति जनगणना कराई जाएगी. आरक्षण का दायरा भी बढ़ाया जाएगा.