रांची : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद ने भाजपा और आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी आरक्षण को खत्म करना चाहती है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लीडर का अपोजिशन और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा आरक्षण पर दिए गए बयान को भाजपा तोड़-मरोड़कर पेश करती हैय भारतीय जनता पार्टी और देश के प्रधानमंत्री झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ की बात करते हैं.
बांग्लादेशी घुसपैठ के नाम पर सेना का अपमान
झारखंड की सीमा जल अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगी हुई नहीं है. तब कैसे झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ हो रहा है. बांग्लादेशी घुसपैठ की बात करके वे भारतीय सेना के जवानों का अपमान करते हैं. बीके हरिप्रसाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री पब्लिक सेक्टर के 23 कल कारखानों के बंद होने पर कभी भी कुछ नहीं बोलते हैं. रोटी बेटी और माटी का मुद्दा उठाने वाली बीजेपी गुजरात का जिक्र नहीं करती है.
रेवड़ी बांटती है भाजपा
एनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार चालीस हजार महिलाएं गायब हो गई हैं. विजय हरिप्रसाद ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार का कर्नाटक में थी तब 7 केजी चावल गरीबों को दिया जाता था. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उसे पहले 5 केजी चावल दिया और बाद में चावल देना ही बंद कर दिया. कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद एक बार फिर से 10 केजी चावल दी जा रही है. बीके हरी प्रसाद ने कहा कि भाजपा की सरकार लोगों के बीच रेवड़ी बांटती है और आरोप दूसरी पार्टियों पर लगाते हैं.