जमशेदपुर : भाजपा नेता अभय सिंह को गिरफ्तारी के विरोध में भाजपाइयों ने सोमवार को बिष्टूपुर थाने पर पहुंचकर पुलिस के खिलाफ खूब नारेबाजी की. भाजपाइयों की एकजुटता को देखते हुये बिष्टूपुर थाने में बड़ी संख्या में पुलिस बल को ड्यूटी पर लगा दिया गया है. इस बीच अभय सिंह से मिलने किसी को भी नहीं दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : घटनास्थल ही बयान कर रहा है कदमा उपद्रव की कहानी
दिनेशानंद गोस्वामी पहुंचे
अभय सिंह को पकड़े जाने की सूचना पर सोमवार को भाजपा नेता डॉ. दिनेशानंद गोस्वमी बिष्टूपुर थाने पर पहुंचे और अभय सिंह से मुलाकात की. मौके पर डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा पूरे प्रकरण में एक टीम बनायी गयी है. टीम में भाजपा नेता जेबी तुबीद, पूर्व आइजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू के अलावा दिनेशानंद भी शामिल हैं. यह टीम घटना की जांच करेगी.
निर्दोष को छोड़ा जाये
डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि कदमा के मामले में अभय सिंह समेत जिस किसी निर्दोष को भी पकड़ा गया है, उसे छोड़ देना चाहिये. अगर कोई दोषी है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिये. इस मामले में जिले की डीसी विजया जाधव और एसएसपी प्रभाव कुमार से भी मिलेंगे.
इसे भी पढ़ें : BREAKING NEWS- खेमासुली में पांचवें दिन हटा रेल चक्का जाम